फतेहपुर में चार बेटियों संग मां ने जहर खाकर दी जान

Update: 2020-02-01 06:02 GMT

फतेहपुर,  । शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर में शनिवार की सुबह मां ने चार बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी। घटना ने क्षेत्रीय लोगों को झकझोर दिया है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और महिला के पति को हिरासत में लिया है। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर में 45 वर्षीय श्यामा मां बेटियों 21 वर्षीय पिंकी, 14 वर्षीय प्रियंका, 1& वर्षीय वर्षा और 10 वर्षीय ननकी के साथ रह रही थी। घर पर पति भी रहता था। किसी बात को लेकर चारों बेटियों को जहर देने के बाद श्यामा ने भी जहर खा लिया। शनिवार की सुबह श्यामा और उसकी चारों बेटियों घर के अंदर मृत अवस्था में मिलीं। घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंच गई है और श्याम के पति को हिरासत में लिया। पुलिस पति और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।

Similar News