आजमगढ़
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में जनपद स्तर व विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक एवं उत्साहवर्धन हेतु कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला के अन्तर्गत 10ः30 से 1ः30 बजे तक प्रथम पाली एवं 1ः30 बजे से 5ः00 बजे तक द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल, शिक्षा, आपरेशल कायाकल्प, आंगनवाड़ी, खड़न्जे, गालियाॅ, शालिड,लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, वृक्षारोपण, पर्यावरण, खेल का मैदान, तालाब, सौन्दर्यीकरण आदि कार्याें को पूर्ण करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें और लोक कल्याण शिविर के अन्तर्गत जिन लाभार्थियों का चयन किया गया है, उसको भी स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो मुसहर बस्तियाॅ चिन्हित की गयी हैं, उसमें भी राशन कार्ड, पेंशन आदि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें। जिलाधिकारी ने एसएलडब्ल्यूएम, आपरेशन कायाकल्प एवं शासकीय भवनों की उपयोगिता एवं महत्व के बारे चर्चा करते हुए स्वच्छता से जोड़ते हुए समस्त अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये एवं 15 फरवरी 2020 तक सभी कार्याें को पूर्ण करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विकास कार्याें की समीक्षात्मक बैठक एवं उत्साहवर्धन हेतु की गयी थी, जिसमें एसएलडब्ल्यूएम आपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, शौचालय का निर्माण एवं पूर्णता से संबंधित है, जिसमें सभी 26 जनवरी 2020 को शिलान्यास कराये गये सामुदायिक पंचायत भवन का लोकार्पण 15 फरवरी 2020 तक किया जाना है एवं सभी शौचालयों को 15 फरवरी 2020 तक शत प्रतिशत पूर्ण करा लिये जायें। इसी के साथ ही जनपद स्तर पर आपरेशन कायाकल्प को प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारी, डीसी अनिल सिंह, डीसी प्रीती सिंह, डीसी आलोक यादव, डीसी शिवम राव, को प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे, उप निदेशक उद्यान मनोहर सिंह, समस्त संबंधित तहसीलदार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़