बाढ़ में सजगता से बच सकती है जान, एनडीआरएफ की 8वीं वाहिनी ने राहत आपदा के दिए टिप्स

Update: 2020-01-31 11:12 GMT

बिलारी तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आपदा से बचाव के टिप्स एंड डीआरएफ गाजियाबाद की 8वीं वाहिनी की ओर से दिए गए तहसील में उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी तहसीलदार प्रभा सिंह मौजूदगी में यह प्रशिक्षण दिया गया

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण मुरादाबाद के समन्वय से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आठवीं वाहिनी एनडीआरएफ गाजियाबाद प्राकृतिक रासायनिक जैविक.नाभिकीय एवं मानव निर्मित आपदाओं में राहत व बचाव कार्य करने का दायित्व दिया गया है एनडीआरएफ की टीम लीडर बलविंदर सिंह ने टिप्स दिए प्रशिक्षण में भूकंप आग लगाने बिजली गिरने के दौरान क्या करें पर जानकारी दी क्षेत्र होने की वजह से यहां खाली बोतलें नारियल और बासं से बाढ़ राहत के तरीके बताए गए इमरजेंसी रेस्क्यू मेथड प्राथमिक उपचार के साथ कृत्रिम शवास देने का डमी डिवाइस के माध्यम से प्रैक्टिकल भी कराया गया। इस दौरान सभी हलकों के हल्का लेखपाल मौजूद रहे..

.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News