प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव की ऐतिहासिक साइकिल यात्रा का हुआ समापन, सायकिल को मिला म्यूजियम में स्थान

Update: 2020-01-31 10:14 GMT

महात्मा गांधी की 150वीं और विनोबा भावे की 135वीं जयंती पर देश की 40 से अधिक गांधियन संस्थाओ द्वारा स्वीकृत और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा नामित पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान सायकिल यात्रा का महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को महात्मा गांधी द्वारा स्थापित संस्थान दक्षिण भारत हिंदी सभा द्वारा आयोजित एक गरिमामयी समारोह में समापन हो गया । इस अवसर पर आयोजित समारोह में प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव ने अपने अनुभव व संस्मरण सुनाए ।

समापन के पूर्व प्रोफेसर योगेंद्र यादव उस स्थान पर गए, जहाँ पर गांधीजी ने 10 दिनों तक प्रवास किया था। इसके बाद गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

इस अवसर पर प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव की उस सायकिल को गांधी म्यूजियम में रख दिया गया, जिससे उन्होंने ऐतिहासिक 9452 किलोमीटर की दूरी तय की थी । संस्था के प्रधान सचिव द्वारा शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया और संस्था की एक डायरी भेँट स्वरूप प्रदान की गई ।

प्रोफेसर योगेंद्र यादव पिछले दो वर्षों सर पर्यावरण जागरूकता अभियान शहीद सम्मान यात्रा कर रहे हैं । पहले चरण में उन्होंने 5200 किलोमीटर की यात्रा तय की औऱ दूसरे चरण में 9452 किलोमीटर सायकिल चलाई । प्रोफ़ेसर डॉ योगेंद्र यादव के यात्रा का सिलसिला 2005 में शुरू हुआ था, इसकी शुरुआत उन्होंने कन्याकुमारी से महाराष्ट्र तक सायकिल चला कर की थी

। इसके बाद यह उनकी 21वीं सायकिल यात्रा थी, जिसका 30 जनवरी, 2020 को समापन हुआ ।

Similar News