चन्दौली की बेटी आयरन लेडी डॉ सरिता मौर्या को फिर एक बार नारी की शान अवार्ड से नवाजा गया
चंदौली
खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां चन्दौली की बेटी आयरन लेडी डॉ सरिता मौर्या ने फिर एक बार चन्दौली जनपद के मान बढ़ाया। चन्दौली जनपद में आयरन लेडी के नाम से जानी जाती है। डॉ सरिता मौर्या चन्दौली की आयरन लेडी को दिल्ली में नारी एक शान अवार्ड से नवाजे जाने के बाद डीडीयू नगर में प्रथम आगमन पर अनिता मौर्या के आवास पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान निर्भया सेना के पदाधिकारियों में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्रा,मंजू लता, पूनम सिंह,जैन प्रभा मिंज,रीता यादव,रेखा कुशवाहा के अलावा समाजसेवी सुजीत सिंह,प्रधान सुभाष यादव ,मंडल अध्यक्ष बीजेपी संदीप मौर्या,महेंद्र कुशवाहा,शिवाधार कुशवाहा,नेहा सिद्दीकी,आजाद,तलवार सिंह,लोहा सिंह समेत कई अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
रन्धा सिंह चन्दौली