फर्रुखाबाद : बंधक बनाए गए सभी 23 बच्चे छुड़ाए गए, सिरफिरे की पुलिस मुठभेड़ में मौत
फर्रुखाबाद. बंधक बनाए गए सभी 23 बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया गया है. 11 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत सिरफिरे की मौत के साथ हुआ. बताया जाता है कि आरोपी और पुलिस के बीच काफी देर मुठभेड़ हुई, जिसके बाद आरोपी को मार गिराया गया. सभी बच्चों का मेडिकल कराकर घर भेज दिया गया है. सभी बच्चों के सुरक्षित बचाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की है. सीएम ने इस ऑरेशन को सफल बनाने वाली पुलिस टीम को 10 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है. बता दें कि आरोपी ने मोहल्ले के 23 बच्चों को घर में बर्थडे पार्टी का बहाना करके बुलाया था, उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया. आरोपी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया था.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. घर के अंदर बच्चों के बंधक बने होने के कारण ऑपरेशन में ज्यादा वक्त लगा. सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी सुभाष बाथम को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया.
UP Additional Chief Secretary and Principal Secretary Home Awanish Kumar Awasthi on children kept as hostage at a house in Farrukhabad: The person who was holding the children as hostage has been killed in an operation and all children have been safely evacuated. pic.twitter.com/48QYcsoGRr
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2020
सिरफिरे युवक ने डीएम के सामने रखी थी अपनी मांग
सिरफिरे युवक ने डीएम को दिए मांग पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का घर न मिलने और शौचालय न बनने पर नाराजगी जताई थी. सिरफिरे ने इस पत्र में ग्राम प्रधान समेत सचिव व डीएम को इसके लिए दोषी बताया था. बताया जाता है कि सिरफिरे ने अपनी मांग से जुड़ा पत्र घर के बाहर फेंका था, जिसे जिलाधिकारी को दे दिया गया था.