बिलारी। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने गांधी पार्क पर पहुंचकर महात्मा गांधी जी का शहीद दिवस मना कर उन्हें याद किया।कार्यक्रम में गांधी पार्क व गांधी प्रतिमा को पानी से धोकर साफ किया गया और फिर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण का कार्यक्रम किया। इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रख बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के
गुरुवार को संयोजक मंडल के सदस्य आसिफ कमल एडवोकेट ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का दुखदाई दिन है। इस दिन 1948 में जब बापू की हत्या की गई थी। तब पूरे भारत में मातम पसरा था व लाखों घरों में दीपक नहीं जले थेऋ हमें चाहिये कि हम भारत के लोगो को बताए कि गाँधी जी के सपनो का भारत क्या था और वो कैसा देश चाहते थे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने कहा कि महात्मा गांधी एक विचार है और विचारों को मारा नहीं जा सकता। जिन लोगों ने बापू की हत्या की थी। वही लोग आज देश में बापू के विचारों की भी हत्या करना चाहते हैं। जोकि मुमकिन नहीं है। बताया कि बापू को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि बटवारे से नाराज बापू हिंदुस्तान और पाकिस्तान को एक ही राष्ट्र बनाए रखने का आंदोलन जारी रखना चाहते थे और यह बात कट्टरवादी सोच की विचारधारा को मंजूर नहीं थी बताया कि बापू की हत्या कि 7 बार कोशिश की गई और तब जाकर बापू को गोली मार दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन ने हिंसा के विरुद्ध अहिंसा का मार्ग और बापू की राह पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आसिफ कमल एड0, नोमान जमाल, प्रशांत गुप्ता, मुताहिर रज़ा,शाकिर अंसारी, किशनपाल, हरप्रसाद, नबी हसन , तालिब फारुकी, रेहान खान, मौ जुबैर, मौ निजाम, मौ इरफान, हसन अली बबलू, बबलू मसूदी, इक़रार मसूदी, मौ उसमान इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद