एक साल में हो चुकी दर्जनों लूट की घटनाएं किसी का सुराग नही
सैफई ( इटावा) सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम अज्ञात बदमाशों ने एक राहगीर से बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर छीन ली। थाना पुलिस ने अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नही की
प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई एक्सप्रेस वे बाईपास पर समय लगभग 7:30 बजे ग्राम भालासैया निवासी बलराम सिंह पुत्र बालेश्वर सैफई से वापस अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सैफई बाईपास स्थित रोडवेज कार्यशाला के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे रुका लिया और उसके साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर लूट ले गए। बलराम सिंह के चोटें भी आई है। बदमाश बलराम की मोटरसाइकिल बुलेट संख्या यूपी 75 ऐ ऐ 3905 को छीन ले गए
राहगीरों की मदद से बलराम को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाबजूद अभी तक पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही हुई।