मुरादाबाद बिलारी - ऋतुराज बसंत उत्सव पर किया 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

Update: 2020-01-30 12:02 GMT

बिलारी : ऋतुराज बसंत उत्सव पर ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती जी के अवतरण दिवस पर विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद के पावन प्रांगण में 2 दिन पूर्व ही यज्ञ कुंडों का निर्माण करके भव्य रुप से यज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रज्ञा मंडल चंदौसी से आए यज्ञ आचार्य श्रीमान राजेश कुमार जी एवं श्री अंबरीश जी ने संपन्न कराया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र नेषोडशोपचार पूजन किया रक्षा सूत्र शिखा बंधन यज्ञोपवीत धारण आदि करने के पश्चात देव आवाहन दसों दिशाओं का पूजन आदि करके यज्ञ कुंड में अग्नि प्रज्वलित कराई गई तत्पश्चात गायत्री महामंत्र के द्वारा एवं सूर्य मंत्र मृत्युंजय महामंत्र की आहुति समर्पित की गई जन्मदिवस विवाह दिवस कोई असाध्य रोग से बीमार हो उनके स्वस्थ मंगल कामना की आहुति एवं देश के अमर शहीदों की आत्मा की श्रद्धांजलि के लिए आरती समर्पित करते हुए विधि विधान से पूर्णाहुति किया गया इस अवसर पर मातृशक्ति सम्मेलन भी हुआ जिसमें विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी माताओं अभिभावकों से निवेदन किया हम अपने बच्चे की दैनिक दिनचर्या और ठीक रखते हुए उसके नियमित संस्कारों को बनाए रखें रात्रि समय से सोना प्रातः काल समय से उठना दैनिक नित्य क्रिया भोजन जलपान स्वाध्याय पठन-पाठन आदि पर अभिभावक विशेष ध्यान रखें छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें बेटियों को शिक्षा खूब दिलाएं किंतु उन्हें भी पढ़ाई के समय मोबाइल बिल्कुल ना दें कथा भारतीय सभ्यता के परिधान पहना है तथा सभी ब्लॉकों से समर सेविल के द्वारा आवश्यकता के अनुसार ही जल का प्रयोग करें अधिक जल बर्बाद नहीं करें जल ही जीवन है सभी अपने घरों में तुलसी का पवित्र पौधा अवश्य लगाएं तुलसी का पूजन करें प्रत्येक हिंदू भाई अपने घर पर गौ संवर्धन के लिए एक गाय अवश्य पाले एवं गोग्रास दे उसके घर में सुख शांति समृद्धि आएगी तथा पर्यावरण संरक्षण स्वच्छता हमें प्रातः काल प्रतिदिन अपने घर आगन सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा रखना चाहिए जहां गंदगी वहां दरिद्रता का वास जहां स्वच्छता वहां लक्ष्मी का वास होता है नशा से दूर रहे छोटे बच्चों से कभी भी नशीली चीजें ना मंगाए नहीं तो बच्चा भी कम अवस्था में नशा से लिप्त होने लगता है इस अवसर पर कुछ भैया बहनों को व्यवस्थापक श्री राम अग्रवाल जी एवं संरक्षक अशोक सिंघल जी के द्वारा गर्म स्वेटर एवं शर्ट के कपड़े प्रदान किए गए प्रबंधक श्री राम अग्रवाल ने गायत्री परिवार के यज्ञ आचार्य का केसरिया दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया यज्ञ में रुस्तमपुर खास शिव मंदिर के महंत स्वामी ब्रह्मानंद पुरी जी खाता शिव मंदिर के पुजारी बालक गिरी जी गोपाल पुरी जी एवं देवरी दिनारा शिव मंदिर की काली नाथ जी मौजूद रहे कार्यक्रम में धर्म प्रेमी एवं समाजसेवी पंडित मोहनलाल शर्मा देवेश कुमार शर्मा सभासद एडवोकेट बिलारी ठाकुर मुनेंद्र सिंह चंदौसी डॉ नरेश पाल सैनी प्रधान पति अमरपुर काशी झम्मन सिंह सैनी मेघराज सैनी राजेश कुमार दिवाकर एडवोकेट सुरेंद्र कश्यप रामशरण सिंह तोमर रविंद्र कुमार शर्मा एवं मातृशक्ति में श्रीमती रामू देवी श्रीमती सोमवती राधिका सैनी श्रीमती हंसमुख श्रीमती लीलावती चौहान श्रीमती अंगूरी देवी श्रीमती मीनू यादव संगीता दे आदि ने भाग लिया सभी को आरती के पश्चात प्रदक्षिणा करके प्रसाद वितरण किया गया शांति पाठ देव विसर्जन के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन एवं जावेद अली जी उपस्थित रहे ..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News