औद्योगिक आस्थान चांदपुर में लोनिवि शीघ्र शुरू करायें तथा तीन माह में कार्य पूर्ण कराये -जिलाधिकारी

Update: 2020-01-30 12:00 GMT

वाराणसी 

औद्योगिक आस्थान चांदपुर में सड़क चौड़ीकरण, नाली, सीसी इटरलाकिंग, आरसीसी नाले आदि का निर्माण कार्य लोनिवि शीघ्र शुरू करायें तथा तीन माह में कार्य पूर्ण कराये-कौशल राज शर्मा-जिलाधिकारी

औद्योगिक भूखंड पर पिछले एक साल से प्राइवेट बस अड्डा संचालन किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने भूखंड आवंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने का दिया निर्देश

औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित कराये गये भूखंडों पर उद्योग के अलावा अन्य गतिविधियां संचालित करने पर आवंटी के खिलाफ दर्ज होगा एफआईआर

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला उद्योग बन्धु की बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट पाने के लिए आवेदन के समय ही चेक लिस्ट के अनुसार जो भी डाक्यूमेंट की कमी हो देख कर संबंधित उद्यमियों को विभागीय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बताया जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग से सम्बंधित सिक्योरिटी मनी तथा अन्य सम्बंधित जानकारियां औद्योगिक संगठनों को मुहैया करायें।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा गुरुवार को जिला राइफल क्लब सभागार में जिला उद्योग बंधु के बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने औद्योगिक आस्थान चांदपुर में सड़क चौड़ीकरण, नाली, सीसी इटरलाकिंग, आरसीसी नाले आदि कार्य के लिए शासन से धनराशि प्राप्त होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं किये जाने की जानकारी पर

नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के अभियंता को निर्देश दिया कि जल्दी टेंडर जारी कराकर कार्य प्रारम्भ करायें तथा तीन माह में कार्य पूर्ण कराये।औद्योगिक क्षेत्र में सीवर सफाई, मेनहोल के ढक्कन लगाने, कूड़ा उठान आदि का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराये जाने का निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान में पोस्ट आफिस के पास औद्योगिक भूखंड पर पिछले एक साल से प्राइवेट बस अड्डा संचालन किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए भूखंड आवंटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया और कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित कराये गये भूखंडों पर उद्योग स्थापित करने के अलावा जो अन्य गतिविधियां संचालित करेगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की मांग पर उन्होंने उपायुक्त से कहा कि आस्थान का प्लान उपलब्ध करायें जिससे यह जानकारी हो कि किन-किन स्थानो पर किन कार्यों हेतु जमीन छोड़ी गयी है एवं फायर स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध है अथवा नहीं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों में ईट भट्ठों की सूची तैयार कर जांच करायें। जिन्होंने ईसी नहीं लिया है तथा माइनिंग की अनुमति नहीं ली है वे ईसी प्राप्त करने के पश्चात् ही ईट भट्ठे का संचालन करें। निवेश मित्र पोर्टल पर सम्बंधित विभगों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कर शून्य किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिनकी एनओसी जारी है उसकी प्रति उपलब्ध करायें। करखियांव में अमूल प्लांट के लिए 30 एकड़ भूमि 2001 से आवंटित होने के बावजूद अब तक भूमि अधिग्रहण न किये जाने पर उन्होंने फोर्स की डिमांड देकर 10 दिन में कब्जा लिये जाने हेतु औद्योगिक इकाई के अधिकारी को निर्देश दिया।

बैठक में गौरव मिश्रा उपायुक्त उद्योग सहित सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News