बिलारी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीआरसी केंद्र से मतदाता जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई। तहसीलदार प्रभास सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गो पर होकर गुजरी। जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या जूनियर के छात्र-छात्राएं एकत्र हुए। यहां से पूरे स्टाफ के साथ मतदाता जागरुकता को लेकर रैली निकाली गई।छात्र छात्राओं के हाथ में बैनर तख्तियां थी। जिसमें मतदाता जागरूकता के नारे लिखे हुए थे। छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए नगर में घूमें।बाद में रैली बीआरसी केंद्र पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से रोहित कुमार मिश्रा ,रवि कांत गहलोत , सुलेमान अंसारी, रूपम रस्तोगी, वीरपाल सिंह, अतरेश कुमारी, मुशीर कादिर आदि ने रैली में सहयोग दिया।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद