वाराणसी : चार लुटेरे सामान सहित गिरफ्तार

Update: 2020-01-25 11:52 GMT

वाराणसी  

दिनांक 24.01.2020 को थाना सारनाथ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 704/19 धारा 394 में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मो0 वासिफ पुत्र आफताब आलम थाना फूलपुर, आजमगढ, गोलू गौतम पुत्र पप्पू गौतम व आकाश यादव पुत्र फौजदार यादव को ( सभी को उनके घर से) गिरफ्तार कर कब्जे से मुकदमें से सम्बन्धित लूट की मोबाईल व घटना में मोटरसाइकिल बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान अभियुक्त वासिफ ने बताया कि यह मोबाइल कुछ दिन पहले मेरा साला अजमल पुत्र अब्बू जफर, नि0 चाँदपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी ने हमको दिया है, जो नवम्बर माह में बनारस के रिंग रोड फरीदपुर से साइकिल सवार व्यक्ति से लूटा था। लूट के दौरान मेरे साले के साथ मोटरसाइकिल पर सिकन्दर यादव व साजन यादव निवासीगण चाँदपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी थे तथा गोलू गौतम अपनी मोटर साइकिल पर आकाश यादव व प्रिन्स यादव को बैठाकर रैकी कर रहा था। अभियुक्त गोलू गौतम पूछताछ के दौरान बताया लूट कि घटना के दौरान मै अपनी मोटरसाइकिल नम्बर UP 65 DK 1697 Hf Delux जिस पर मेरे साथी आकाश यादव पुत्र फौजदार यादव नि0 रूस्तमपुर सिपही थाना चौबेपुर वाराणसी व प्रिन्स यादव पुत्र प्यारेलाल यादव नि0 चाँदपुर थाना चौबेपुर वाराणसी बैठे थे तथा अजमल पुत्र अबु जफर अपनी पल्सर गाड़ी लिये अपने साथी सिकन्दर यादव व साजन उर्फ अजय यादव पुत्र नत्थू यादव साथ थे । अजमल दि0 10.8.2019 को मवइया पानी टंकी सारनाथ में एक दम्पत्ति जा रहे थे पत्नी के गले से सोने की चेन छिना था । वही अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दविश दिया जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिथिलेश कुमार, उ0नि0 धर्मराज शर्मा, का0 अनुराग वर्मा सर्विलांस सेल, का0 दिवाकर वत्स सर्विलांस सेल, का0 बूटा सिंह, का0 अखिलेश यादव, का0 बांकेलाल, का0 जितेन्द्र कुमार, शामिल थे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News