सपा की नेता पूजा शुक्ला समेत चार हिरासत में, शांंतिभंग करने पर हुई कार्रवाई
लखनऊ, । सीएए और एनआरसी के विरोध में घंटाघर पर चल प्रदर्शन के समर्थन में पहुंची समाजवादी छात्रसभा की नेेेेता पूजा शुक्ला समेत चार महिलाओं को हिरासत मेंं ले लिया है। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में ये कार्रवाई की है। गौरतलब है कि पुराने लखनऊ के घंटाघर पर पिछले सप्ताहभर से मुस्लिम महिलाएं CAA/NRC के विरोध में धरने पर बैठी हैंं। पुलिस ने धरना स्थल पर एकत्र पुरुषों को भी खदेड़ा। घंटाघर पर भारी संख्या में पुलिस बल, आरएफ की टुकड़ी मौजूद है। 26 जनवरी को लेकर पुलिस अलर्ट पर है।
लखनऊ में गत शुक्रवार से घंटाघर पर सीएए और एनआरसी के विरोध में महिलाओं का विशाल धरना प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में कई एक्टिविस्ट और मौलाना भी सामने आए। शनिवार दोपहर अचानक धरना स्थल पर पहुंची पूजा शुक्ला समेत चार महिलाओं को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में हिरासत में ले लिया है। वहां खड़े कई पुरुषों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही कई वाहनों का चालान भी किया। महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया गया है।
एपवा की सुभाषिनी अली, सैयर जरीन, पूर्व आइपीएस दारापुर, एडवोकेट मोहम्मद शोएब, सदफ जाफर, सुमैया राणा समेत कई एक्टिविस्ट शामिल हुए हैं। शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. कल्बे सादिक व स्वामी सारंग ने धरने में शामिल होकर महिलाओं का समर्थन किया था। शनिवार को धरना स्थल पर रिटायर्ड जस्टिस हैदर अब्बास रजा भी पहुंचे। बता दें कि पुलिस कई एक्टिविस्ट समेत 135 महिलाओं पर पहले ही एफआइआर दर्ज चुकी है।