बहराइच. बहराइच में कोहरे का कहर , दो रोडवेज बसों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में एक बस के ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं. ये दुर्घटना कोतवाली नानपारा के एसएसबी कैम्प के पास हुई. दुर्घटना के बाद घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नानपारा में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर नानपारा पुलिस राहत बचाव में जुटी है.
महोबा में अनियंत्रित कार ने पुलिस पीआरवी गाड़ी को ठोका
उधर महोबा में एक अनियन्त्रित कार डायल 112 पीआरवी वैन से टकर गई. ये दुर्घटना खरेला थाना परिसर के सामने की है. सीधी टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस की पीआरवी में बैठे सब इंस्पेक्टर, सिपाही बाल-बाल बच गए. उधर कार सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है