किरण सोसाइटी, माधोपुर के प्रांगण में दिनांक 24 जनवरी को सोसाइटी के स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर "स्वर यात्रा" के नाम से भारतीय संगीत संध्या का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें देश-विदेश से पधारे संगीतकारों ने अपने साजों से वहां उपस्थित अतिथिगण और संस्था के बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अलग-अलग देशों से पधारे संगीत कलाकारों से सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों के बीच अपनी कला को प्रस्तुत कर एक अलग ही अनुभव प्राप्त किया। साथ ही वहाँ के दिव्यांग बच्चों को संगीत के प्रति रुझान के लिये प्रेरित भी किया।
यूनाइटेड स्टेट और यूरोप से आई सितारवादक, के.जी.वेस्टमन और कटरीना डलबैक और ब्रुकलिन से आये अमांडा वेल्श विदेशी संगीतकारों के साथ भारत की मशहूर तबलावादक सुरंजना घोष के साथ सरोदवादक उस्ताद मोहसिन अली खान और उस्ताद अजीम अली खान ने सारंगी पर संगत की।
संस्था की संस्थापिका संगीता बहन के साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आहान जी, श्री अशोक जी, श्री सतीश मिश्र जी, श्रीमती आराधना मिश्र जी और वॉइलेंटियर पावलिन का यह प्रयास प्रशंसनीय रहा।