जामिया हिंसा का आरोपी मोहम्मद फुरकान गिरफ्तार

Update: 2020-01-25 02:34 GMT

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी ने जामिया नगर में 15 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी मोहम्मद फुरकान (22) को गिरफ्तार किया है। फुरकान सीसीटीवी फुटेज में हाथ में केन लिए दिखा था। गिरफ्तारी के विरोध में अमानतुल्ला खान ने समर्थकों के साथ जामिया नगर थाने में हंगामा किया था। साकेत कोर्ट की मुख्य महानगर दंडाधिकारी गुरमोहिना कौर की कोर्ट में फुरकान को शुक्रवार शाम पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस ने उसका रिमांड नहीं मांगा था।

एसआईटी प्रमुख डीसीपी राजेश देव ने बताया कि दिल्ली में सीएए के विरोध में हुई हिंसा में यह 102वीं गिरफ्तारी है। जगह-जगह हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस ने कुल 10 एफआईआर दर्ज की थीं। इनमें भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत 102 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मोहम्मद फुरकान इलेक्ट्रीशियन है। वह हिंसा वाले दिन माता मंदिर रोड पर एक कोठी के सीसीटीवी कैमरों में दिखा था।

फुटेज में वह हाथ में प्लास्टिक की केन लिए इधर-उधर आता-जाता दिखा है। इस फुटेज से फोटो बनाकर स्थानीय लोगों से पहचान कराई गई थी। पुलिस को आशंका है कि उसके हाथ की केन में ज्वलनशील पदार्थ था और उसने बस में आग लगाई। माता मंदिर रोड पर दो बसों में आगजनी की गई थी।

बताया जा रहा है कि फुरकान को बृहस्पतिवार शाम जामिया नगर थाने बुलवाया गया था। वहां से एसआईटी उसे गिरफ्तार करके ले गई। इसके बाद अमानतुल्ला खान समेत कुछ लोगों ने थाने में हंगामा किया। वहीं, एसआईटी के अधिकारियों का दावा है कि फुरकान को जामिया नगर मेट्रो स्टेशन के पास से ही गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी राजेश देव ने कहा कि सबूत मिलने के बाद ही किसी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंसा में शामिल नहीं था बेटा

फुरकान के पिता मो. नईम का कहना है कि उनका बेटा हिंसा में शामिल नहीं था। उसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक, फुरकान प्रदर्शन में मौजूद जरूर था, लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। बेटे से मिलने के लिए मो. नईम वकील आलमदार हुसैन नकवी के साथ चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे। वकील ने दावा किया कि एक छोटी सी बहस के कारण फुरकान को गिरफ्तार किया गया है। उसका पिछला रिकॉर्ड ठीक है।

दो एफआईआर में 16 गिरफ्तारी हुईं

दक्षिण-पूर्व जिले के जामिया नगर इलाके में सीएए के खिलाफ हुई हिंसा में एफआईआर जामिया नगर व एनएफसी थाने में दर्ज हैं। पुलिस ने जामिया नगर हिंसा मामले में 8 व एनएफसी की एफआईआर में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। असद मोहम्मद को दोनों एफआईआर में गिरफ्तार किया गया है।

Similar News