26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा मॉकड्रिल किया गया।

Update: 2020-01-24 14:50 GMT

खबर यूपी के चन्दौली से हैं यहां पीडीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा मद्देनजर आज जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व मौनी अमावस्या को देखते हुये मॉक ड्रिल किया.इस दौरान डीडीयू नगर स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में तथा स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो पे व सर्कुलेटिंग एरिया सहित एफओबी पर डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे एरिया के सभी एटीएम आने जाने वाले लोगो की गहन तलाशी ली गईं साथ ही स्टेशन परिसर में खड़े वाहन की डॉग स्क्वायड के माध्यम से चेकिंग व तलासी ली गयी। वही संदिग्ध इधर उधर खड़े लोगो से पूछताछ की गई और स्टेशन परिसर में खड़े वाहन चालकों को अवगत कराया कि अज्ञात बैग व संदिग्ध ब्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दे। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी सहित रेलवे के अधिकारी उपस्तिथ थे।

रन्धा सिंह चन्दौली

Similar News