(सुघर सिंह पत्रकार सैफई)
सैफई (इटावा) कल शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा थाना सैफई एवं थाना वैदपुरा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना कार्यालय, हवालात सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, बैरक एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें अभिलेखों को पूर्ण करने एवं रखरखाव,साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी का यह निरीक्षण पूरी तरह औचक था किसी को थाने के एसओ को यह जानकारी नही थी कि एसएसपी निरीक्षण करने आ रहे है।