" नमामि गंगे संग सेना के जवानों ने राजघाट से दशाश्वमेध घाट तक की अपील "
" गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था "
राजघाट से दशाश्वमेध घाट के गंगा तट पर शुक्रवार मौनी अमावस्या को नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच ) एवं 137 सीईटीएफ गोरखा राइफल्स की पलटन ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान श्रमदान भी किया गया । हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर घाट पर मौजूद लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए गंदगी न फैलाने की अपील की गई । लाउडस्पीकर से " बंद करो पॉलिथीन काशी और गंगा को बनाओ सुंदर और क्लीन" का नारा भी दिया गया । " आओ घर - घर अलख जगाएं - मां गंगा को निर्मल बनाएं " के उद्घोष से गंगा तट गूंज उठा । गाय घाट पर गंगा आरती कर लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। दशाश्वमेध घाट पर सेना के जवान एवं पुलिस प्रशासन की महिला सदस्यों ने स्वच्छता की शपथ ली और सभी को जागरूक किया । संयोजक राजेश शुक्ला ने संकल्प दिलाकर गंगा की महत्ता बताते हुए कहा कि गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों हैं । पर्यावरणीय साक्षरता की इस मुहिम से जुड़ना और अन्य लोगों को अपने साथ जोड़ते जाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है । 137 सीईटीएफ 39 जीआर के सूबेदार महेंद्र ने कहा कि गंगा हमारी मां है हमें अपनी मां की तरह उनका संरक्षण करना चाहिए । इस दौरान प्रमुख रुप से महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरी, रजत अग्रवाल, सत्यम जायसवाल, विजय गुप्ता एवं सेना के जवान शामिल रहे ।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी