CAA विरोध: कब्रिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता पूर्वजों से बोले- उठें और गवाही दें

Update: 2020-01-24 06:59 GMT

प्रयागराज. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) को लेकर कई दिनों से देश में विरोध हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में CAA-NRC विरोध कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिला. यहां कांग्रेस नेता हसीब अहमद (Haseeb Ahmad) अपने पुरखों की कब्र पर भावुक होकर रोने लगे और कहने लगे कि हम अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर आए हैं, क्योंकि हमारे पास कुछ बचा नहीं. इस मुल्क के हम वाशिंदे हैं और इसी मुल्क के रहने वाले हैं. पीढ़ियों दर पीढ़ी इसी मुल्क में रहे हैं और इसी मुल्क में जमींदोज हो गए.

पूर्वजों को भी कब्रगाह से उठाकर डिटेंशन सेंटर में रखें

उन्होंने कहा 'हम अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर आकर उसी बात की गवाही ले रहे हैं कि आप उठिए और गवाही दीजिए कि हम इस मुल्क के हैं. उन्होंने कहा 'अगर हमको डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है तो हमारे पूर्वजों की कब्रगाह से इनको भी निकाला जाए और डिटेंशन सेंटर रखा जाए.



Similar News