संगम पर अब तक 58 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी .. #RisingNewUP

Update: 2020-01-24 06:44 GMT

प्रयागराज, । माघ मेला के प्रमुख स्‍नान पर्व पर भोर में लाखों भक्‍तों ने संगम मे पुण्‍य की डुबकी लगाई। स्‍नान के बाद पूजन और दान किया। लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु संगम में स्‍नान के लिए अभी भी संगम की ओर जा रहे हैं।

माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को संगम पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही त्रिवेणी तट पर आस्था और आनंद का अलौकिक संगम दिखा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन ने दावा किया कि सुबह 11 बजे तक लगभग 58 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। शुक्रवार भोर में पुण्यकाल से ही स्नानार्थी डुबकी लगाने लगे थे। मेलाधिकारी रजनीश मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मेलार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे 30 मेला स्पेशल ट्रेनें तथा रोडवेज 2800 अतिरिक्त बसें चला रहा है। दोपहर में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्‍टर से पुष्‍प वर्षा की गई। यह देखकर श्रद्धालु काफी आहलादित दिखे।

Similar News