अमेठी और रायबरेली में तड़के से घाटों पर उमड़ें श्रद्धालु, लगाई आस्‍था की डुबकी

Update: 2020-01-24 04:37 GMT

लखनऊ,   उत्‍तर प्रदेश में मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु आस्‍था की डुबकी लगाने के लिए शुक्रवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर जमा गई। जहां अमेठी जिले में मौनी अमावस्या के अवसर पर जामो स्थित बाबा झाम दास की कुटी पर श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगाई। वहीं, रायबरेली में डलमऊ घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। एक के बाद एक अस्‍था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने सूर्य नमस्‍कार के साथ ने शंकर जी की अराधना की। यह सिलसिला देरशाम तक जारी रहेगा। श्रद्धालु गहरे पानी में न जाने पाएं। इसके लिए घाटों पर डीप वाटर बैरीकेडिंग की गई है।   

Similar News