अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी समेत छह पुलिस अफसरों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। अयोध्या पर सुप्रीम फैसले सहित एनआरसी और एनपीआर में पुलिस अफसरों की भूमिका बेहद सराहनीय रही। यही कारण है कि पुलिस महानिरीक्षक ने प्रशंसा चिह्न स्वरूप मेडल प्रदान किए जाने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा त्रिभुवननाथ त्रिपाठी को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, कोतवाली नगर निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या कोतवाली निरीक्षक सुरेश पांडेय व अभिसूचना इकाई में निरीक्षक बालमुकुंद तिवारी को सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।