भारत रक्षा दल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप मे भव्य तरीके से मनाया
आजमगढ़
भारत रक्षा दल परिवार द्वारा नेहरू हाल के सभागार में भारत मां के वीर सपूत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप मे भव्य तरीके से मनाया। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से नेताजी के आदर्शों को अपना कर देश के लिए कुछ कर गुजरने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ कोर कमेटी भारत सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलन और नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आजाद हिन्द फौज की स्थापना अंग्रेजों से देश का आजाद कराना था। आज भारत रक्षा दल देश के काले अंग्रेजों के विरूद्ध कमर कस कर खड़ा है। आजमगढ़ की धरती बंजर नहीं है। यहां नए रणबांकुरे सामने आ रहे है बस जरूरत है कि उनको प्रोत्साहित करने की।
प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोगों को बोस जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया व समाज के लिए जल्द ही आजमगढ़ नगर में रोटी बैंक की स्थापना करेंगा जिससे गरीब तबके के लोग भूखा न सोएं और जल्द ही भारत रक्षा दल की दूसरी BRD कैंटीन जल्द ही जिला अस्पताल में स्थापित होगी इसके साथ ही रविन्द्र कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में विधिक मंच की भी घोषणा की गयी । वहीं कार्यक्रम के दौरान राजाराम चौरसिया जी ने कोर कमेटी के सदस्यों को राष्ट्रीय ध्वज व टार्च देकर समाज में इसी तरह भ्रष्टाचार रूपी अन्धकार को दूर कर उजाला करने की अपील की इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्त्ताओं को कम्बल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ' सौरभ मिश्र ,इंदल चौहान , कवंचल यादव , जलालुद्दीन अंसारी, राजीव राव , मनीराम प्रसाद , अनील विश्वकर्मा , मोहम्मद सोयब मामू , सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़