मुरादाबाद बिलारी। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कुंदरकी के गांव चौधर पट्टी निवासी ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि उनके खेत गाटा संख्या 389 व 390 के अंतर्गत हैं। वहां पर पूर्व के लेखपाल द्वारा पैमाइश गलत तरीके से की गई और चक रोड पर स्थित पेड़ भी काट लिए गऐ। जिसकी लकड़ी चोरी कर ली गई। इसी को लेकर डीएम राकेश कुमार ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी। गुरुवार को एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देश में तहसीलदार प्रभा सिंह अपनी टीम के साथ पहुंची। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर चकरोड का मुआयना किया तो पाया कि शिकायत कर्ताओं जावेद कमर, अजीमुद्दीन खान, परवेश कमर ने निराधार शिकायत की है। मौके पर पेड़ काटने के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं।..
.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद