बिलारी। रुस्तम नगर सहसपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई।जबकि बाइक पर बैठा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां एक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर अवस्था में एक घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव डांडा डम्बू नगला निवासी 18 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राम रक्षपाल सिंह अपने गांव के ही गिरीश पुत्र धूम सिंह के साथ किसी काम से बिलारी के रुस्तम नगर सहसपुर में आया हुआ था। यहां से वह रात के 10 बजे घर को वापस जा रहा था। बीती रात हाजी वाजिद के भट्टे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दूसरा साथी गिरीश गंभीर घायल हो गया ।सूचना के बाद पहुंची पुलिस व 108 एंबुलेंस दोनों को सीएससी लेकर आई। इसके अलावा सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जबकि मृतक के पिता राम रक्षपाल की ओर से अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।.
. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद