वाराणसी के बेनियाबाग में मुस्लिम महिलाओं ने सीएए और एनआरसी का किया विरोध

Update: 2020-01-23 09:22 GMT

वाराणसी

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी समेत पहुंची कई थानों की फोर्स

वाराणसी के बेनियाबाग मैदान मैं आज सुबह नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पहले करीब 8 से 10 की संख्या में महिलाओं का एक समूह साथ पहुंचा। मैदान में पहुँची महिलाओं ने हाथ मे तख्तियां लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही मैदान में उनके लिए दरी बिछाई गई थी महिलाओं के प्रदर्शन की खबर मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी भी पहुंच गई।मौकेपर पहुची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन महिलाएं उठने को तैयार नहीं हुई धरना दे रही महिलाओं ने कहा कि जब हर जगह पर शाहीन बाग की तरह धरना प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन तब तक और महिलाओं का जमावड़ा शुरू हुआ तो अधिकारियों ने महिलाओं को महिला पुलिस की मदद से बाहर करने की कोशिश शुरू कर दी गई बाहर खड़ी भीड़ ने ईट पत्थर फेंकने शुरू कर दिया तो पुलिस ने लाठियां पटकर लोगों को मौके से खदेड़ा।वही मौकेपर भारी संख्या में पीएसी और पुलिस मौजूद है।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Full View

Similar News