इटावा एसओजी प्रभारी सतेंद्र सिंह यादव को दिया जायेगा गोल्ड मैडल

Update: 2020-01-23 08:56 GMT

एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में अभियुक्तो को सलाखों के पीछे भेजने में जुटे सतेंद्र

डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा दिया जाएगा गणतंत्र दिवस पर गोल्ड मेडल

दर्जनों मुठभेड़ व अपराधियो का खात्मा करने पर किया जा रहा सम्मानित

अवैध शराब के कारोबारियों को भी जेल भेजकर जनपद में पहले स्थान पर रहे थे सतेंद्र सिंह यादव

(सुघर सिंह पत्रकार सैफई)

इटावा । अपराध और कर्तव्य के पालन में उल्लेखनीय योगदान अदा करने वाले इटावा के स्वाट टीम प्रभारी सतेंद्र सिंह यादव गोल्ड मैडल से सम्मानित किए जाएंगे। सतेंद्र यादव ने इटावा में कई बड़े मामलों का खुलासा करके जनपद से अपराध कम करने में खासा योगदान किया है। उनके इसी उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए गणतंत्र दिवस को सम्मानित किया जायेगा ।

सैफई थाने में एसओ रहने के दौरान सतेंद्र सिंह यादव ने जिले में आने वाली अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाया था और जिले में शराब पकड़ने में नम्बर एक स्थान हासिल किया था। जिले में होने बाली मुठभेड़ और एनकाउंटर में सतेंद्र यादव का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सतेंद्र अब तक 100 से अधिक इनामी व माफियाओं को जेल भेज चुके है। नवागन्तुक एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में सतेंद्र लगातार अपराधियों को ठिकाने लगाने में जुटे है

Similar News