कासगंज. झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान गंजडुंडवारा के रहने वाले ताहिर के रूप में की गई है. कहा जा रहा है कि गलत इलाज के चलते उसकी मौत हुई है. मृतक के परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया कि ताहिर की तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में इलाज कराने के लिए उसे गंजडुंडवारा के डॉक्टर मुन्ना लाल के क्लिनिक भर्ती कराया गया था. डॉक्टर मुन्ना लाल ने ताहिर को इलाज के दौरान इंजेक्शन दिया और कुछ दवाइयां भी दी. जब ताहिर घर आया तो वह जमीन पर गिर गया और तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिवार वालों ने कोतवाली गंजडुंडवारा में डॉक्टर के खिलाफ लिखित में शिकायत की.
परिवार वालों का कहना है कि ताहिर की मौत डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के चलते हुई है. ऐसे में मृतक ताहिर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. फिलहाल, पुलिस ने मृतक ताहिर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ताहिर की मौत कैसे हुई है