छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा कि 10 वीं पुण्यतिथी सपा कार्यालय में मनाई गई

Update: 2020-01-22 14:27 GMT

बलिया

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा कि 10 वीं पुण्यतिथी सपा कार्यालय में मनाई गई ।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बलिया जिला अध्यक्ष समेत पूर्व मंत्री घुला राम, पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता बलिया सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिह राम जी गुप्ता छात्र नेता मंटू खान व छात्र नेताओ और सपा समर्थक सैकड़ो कि संख्या मे मौजूद रहे ।

सपा नेताओं ने एक-एक कर के अपने विचार छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा के राजनितिक जीवन पर प्रकाश डाला ।

कई नेताओं ने देश कि मौजूदा स्थिति और N.R.C.,CAA, NPA के बारे मे बोलते हुए इसे देश को तोडने कि साजिश भाई से भाई को लड़ाना बताया तो किसी ने यह कहा कि देश स्थिति ठीक नही बताया ।और कहा ऐसी स्थिति मे समाजवादी विचारक जनेश्वर मिश्रा के बताए हुए रास्ते पर चलने वाले को देल कि जरूरत बताते हुए कहा जो समाजवादी होता है उसमे जातिवाद नही होता । हमारे छोटे लोहिया ऐसे ही थे ।

मालूम हो कि छोटे लोहिया का जन्म 1933 मे उत्तर प्रदेश बलिया के बैरिया के शुभनथही गांव मे हुआ था ।

इस जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनेक चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर के श्रद्धांजलि अर्पित किया।

जिसके बाद सभी लोगो ने एक एक कर जनेश्वर मिश्र जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगो को उनके संघर्षमय जीवन के बारे में अपने निजी संबंधो को साझा किया ।

वहीं इस जनेश्वर मिश्र जी के पुण्यतिथि पर सपा पार्टी के नेता जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ने मंच से सपा पार्टी को और मजबूत करने की बात कही।

रिपोर्ट-:आसिफ़ जैदी बलिया

Similar News