एसआरबी क्लब ने जयनारायण क्लब को 26 रनों से किया पराजित
वाराणसी/सेवापुरी
राष्ट्रवीर बाबू निहाला सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 प्रतियोगिता के तीसरे दिन पूर्वांचल दिव्यांग क्रिकेट क्लब व राजपूत स्पोर्ट्स क्लब के बीच मैच खेला गया।जिसमें राजपूत स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजपूत स्पोर्टिंग क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाया। जवाब में उतरी दिव्यांग क्रिकेट क्लब ने 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। राजपूत स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से आशीष यादव ने 58 रन और सिद्धार्थ ने 39 रन बनाया। राजपूत स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी आशीष यादव ने 58 रन और तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता। जिला पंचायत सदस्य आशिक सिंह ने आशीष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। राजपूत स्पोर्टिंग क्लब में 122 रन से दिव्यांग क्रिकेट क्लब को हरा दिया। दूसरे राउंड के खेल में जयनारायण स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी व एसआरबी क्लब चंदौली के बीच मैच खेला गया।एसआरबी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसआरबी क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाया। जिसमें रोहित ने अकेले 38 रन बनाया। जवाब में उतरी जयनारायण स्पोर्टिंग क्लब ने 20 ओवरों में 133 रन पर ऑल आउट हो गई। एसआरबी ने जयनारायण को 26 रनों से पराजित कर दिया। एसआरबी के कुलदीप मिश्रा ने 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। स्टेडियम में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। दर्शकों ने दिव्यांगों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को खूब जमकर सराहा। दर्शको ने कहा कि दिव्यांगों ने क्रिकेट खेलकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। जान ले कि पिछले 20 जनवरी को राष्ट्रवीर निहाला सिंह की स्मृति में टी-20 नौ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। स्टेडियम में डॉ तेग बहादुर सिंह,डॉ हर्षवर्धन सिंह,शालिग्राम मिश्रा, राजेश सिंह,जयशंकर पांडेय,जयशंकर दुबे, योगेश मिश्रा, आलोक सिंह,पीयूष सिंह,नागेश्वर सिंह,आलमगीर सहित दर्जनों लोगों ने खिलाड़ियों का हौसलाफजाई करते हुए खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वालों को नगद पुरस्कार भी दिया।
रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह सेवापुरी वाराणसी