आजम खान के खिलाफ दाखिल हुई PIL, हाईकोर्ट ने योगी सरकार से मांगा जवाब

Update: 2020-01-22 13:06 GMT

प्रयागराज. समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है. हाईकोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. इस जनहित याचिका में आजम खान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन पर वक्फ और सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा कर निर्माण करने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, रामपुर के फैसल लाला ने ये जनहित याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को नियत की है. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली डिविजन बेंच में ये सुनवाई हो रही है.


Similar News