रामपुर. सांसद आजम खान के करीबी माने जाने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अजहार खान के खिलाफ 1 करोड़ 78 लाख रुपये की आरसी जारी हो गई है. रामपुर किले में नियम विरुद्ध तरीके से दुकाने बनवाने और जौहर यूनिवर्सिटी की टंकियों के नलकूपों के बिल का भुगतान नगर पालिका के खाते से कराने के मामले में ये आरसी जारी हुई है.
मामले में उत्तर प्रदेश शासन ने चार महीने पहले वसूली के आदेश दिए थे. धन जमा न करने पर 1.78 करोड़ की आरसी जारी की गई है. बता दें अजहर खान समाजवादी पार्टी सरकार में रामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष थे.
आजम की भी कम नहीं मुश्किलें
वैसे मुश्किलें आजम खान की भी कुछ कम नहीं हुई हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार गैरहाजिर चल रहे आजम खान आज भी कोर्ट के बुलाने पर कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए. जिसके बाद एक बार फिर कोर्ट ने 82 का नोटिस जारी किया है. बता दें इससे पहले भी आजम खान को तीन 82 के अंतर्गत नोटिस जारी हो चुके हैं. ऐसे ही एक मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा के नाम से मुनादी भी कराई जा चुकी है.
5 फरवरी को होगी इस मामले में सुनवाई
सरकारी वकील राम औतार सैनी ने बताया आजम खान आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. लगातार गैरहाजिर चलने के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट और 82 की कार्रवाई की है. यह मामला आचार संहिता उलंघन का है, जिसमें स्वार विधानसभा में समय अवधि से अधिक रोड शो किया गया था, जिसमें वहां के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुकदमा दर्ज कराया था.