मेरठ : राजनाथ सिंह की जन जागरूकता रैली में जुटने लगे लोग

Update: 2020-01-22 07:34 GMT

मेरठ,  । नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में माधवकुंज शताब्दी नगर में आयोजित जनजागरण रैली में मन्त्री चेतन चौहान व सुनील भराला पहुंच चुके हैं। रैली के लिए कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है। भाजपा की महानगर और जिला इकाई पिछले दो दिन से रैली स्थल पर कैंप कर रही है। रैली स्थल के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जबकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटी लगाई है। कोहरे के कारण दृश्‍यता कम होने के कारण डिप्‍टी सीएम व प्रदेश अध्‍यक्ष लखनऊ से करीब एक बजे चलेंगे।

जनजागरण रैली में कोहरे के बीच लोग पहुंचने लगे हैं। आयोजन स्‍थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को एंट्री मिल रही है। लोगों को बेसब्री से डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष का इंतजार है।

वेबसाइट पर लाइव रहेगी राजनाथ की सभा

वक्त के साथ हाइटेक होती भाजपा जागरूकता सभा को अपनी वेबसाइट पर लाइव करेगी। लखनऊ से मेरठ पहुंची आइटी सेल ने मंच के पास उपकरणों को इंस्टाल कर दिया। क्षेत्रीय प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा ने बताया कि बीजेपी इंडिया और बीजेपी यूपी पर जनसभा को लाइव देखा जा सकेगा। पार्टी इसे अपनी आर्काइव में भी रखेगी।

पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक को सौंपी

रैली में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक को सौंपी गई है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी लगा दिया है। ताकि जाम न लग सके।

Similar News