काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिरा

Update: 2020-01-22 06:18 GMT

वाराणसी,  । काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास का एक हिस्सा बुधवार सुबह अचानक भरभराकर गिर गया। भवन गिरने के इस हादसे में बाबा विश्वनाथ की चल पंचवदन रजत प्रतिमा क्षतिग्रस्‍त होने से बाल-बाल बच गई। हालांकि इस हादसे में सिंहासन के रंगभरी एकादशी का मंच का बड़ा हिस्‍सा क्षतिग्रस्त हो गया।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व मंहत कुलपति तिवारी के भवन के पीछे का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार वहां पर भवन से ही सटे एक अन्‍य भवन को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था। जबकि इस भवन में मंहत जी का पूरा परिवार इस समय निवास कर रहा है। मंदिर प्रशासन ने मंहत का भवन क्रय कर लिया है लेकिन उन्हें होली तक परिसर में ही रहने की मोहलत दी गई है।

हादसे में नुकसान

बुधवार की सुबह हुए इस हादसे में बाबा विश्वनाथ का 350 वर्ष पुराना रजत सिंहासन मलबे मे दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। वसंत पंचमी पर बाबा के तिलकोत्सव की महंत आवास में आजकल तैयारी चल रही है। महंत डा. कुलपति तिवारी के अनुसार उनकी बहू के गहने और घर - गृहस्थी के अन्य सामान भी मलबे में दब गए। हालांकि घटनास्‍थल पर किसी के न होने से हादसे में परिवारीजन बाल बाल बच गए।

Similar News