उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किया गया सम्मानित
इटावा। इटावा में आते ही सभी का दिल जीतने वाले एसएसपी आकाश तोमर का आज उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हरिओम शर्मा व महामंत्री अब्दुल वहीद के निर्देश पर सम्मान किया गया।
यह सम्मान एसोसिएशन के मंडल प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार सैफई द्वारा सम्मान पत्र भेंट करके किया गया। इस मौके पर अजय कुमार ब्यूरो चीफ सैफई बुलेटिन इटावा भी मौजूद रहे।
कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर एसएसपी आकाश तोमर ने पुलिस विभाग में अपनी नौकरी की शुरुआत कानपुर से ट्रेनिंग अफसर के तौर पर की थी इसके बाद वह जौनपुर और बरेली में एएसपी के पद पर कार्य कर चुके हैं। एक माह के लिए उनकी तैनाती राज्यपाल सुरक्षा में भी रही है जिसके बाद उन्होंने 29 अप्रैल 2017 को गाजियाबाद में एसपी सिटी का कार्य संभाला। उन्होंने गाजियाबाद, बाराबंकी व संत कबीर नगर में एसपी पद पर रहते हुए उन्होंने कई बार लीक से हटकर जनता की मदद की।