फूलपुर थाने में मुआयना के दौरान कप्तान ने दिए सख्त निर्देश

Update: 2020-01-21 14:39 GMT

वाराणसी/पिंडरा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को फूलपुर थाना का वार्षिक मुआयना किया गया। मुआयना के दौरान जर्जर बैरक व टूटी हुई बाउंड्री को ठीक कराने के निर्देश दिया। वही मुआयना के दौरान अनुपस्थित दरोगाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया और स्पष्टीकरण न देने वाले दरोगाओं के वेतन रोकने के आदेश दिया।

वही कार्यालय में रजिस्टरों का रख रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, बैरक, कारागार, मालखाना, आदि को चेक किया गया तथा समय-समय पर साफ- सफाई हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण क्रम में थाने पर नियुक्त निरीक्षक/उपनिरीक्षकगण के कार्यों का मूल्यांकन किया गया तथा पेण्डिंग विवेचनाओं को अविलम्ब निस्तारण व थाना स्तर पर चिन्हित अपराधियों के सत्यापन के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्देश दिये।

उन्होंने जर्जर बैरक के लिए एक लाख रुपए तथा क्षतिग्रस्त चहारदीवारी के लिये कैशबुक से 15 हजार रुपए निकालकर मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने मौके पर असलहों के तेजी देखने के लिए सीओ व इंस्पेक्टर से फायरिंग करवाई।

इस दौरान उन्होनें बताया कि फूलपुर थाना परिसर में जल्द ही नए बैरक के साथ विवेचना कक्ष का निर्माण होगा। इस दौरान उन्होंने आरक्षियों से बात कर उनके स्वास्थ्य व रहन सहन के बाबत जानकारी ली।

इसके पूर्व थाने पर पहुचने पर गॉर्ड ऑफ ऑनर के तहत इंस्पेक्टर सनवर अली के नेतृत्व में सलामी दी गई।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News