बलिराज पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुम्बई को हराकर मऊ ने फाइनल जीता

Update: 2020-01-21 14:21 GMT


वाराणसी/पिंडरा

फूलपुर में चल रही अंतरराज्यीय बलिराज पटेल क्रिकेट प्रतियोगिता के 8 वे दिन मऊ और मुम्बई के बीच फाइनल मैच खेला गया। मऊ एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर के मैच में प्रतीक के 35 रन और दिव्य के 32 रन के मदद से 9 विकेट खोकर 172 रन ही बनाया।

जबाव में उतरी

मुम्बई की टीम ने 18.4 ओवर में 109 रनो पर ही आल आउट हो गयी।

मऊ ने 63 रनो से फाइनल मैच जीतकर ट्राफी को अपने नाम कर लिया।

मऊ के दिव्य कुमार को मैन ऑफ़ मैच (32रन व् 2 विकेट ) व

मुम्बई के कबीर को मैन ऑफ द सीरीज के तहत बाइक मिली। विजेता टीम को 51 हजार नगद व उपविजेता को 41 हजार नगद के साथ ढेर सारे पुररस्कार दिए गए।

मैच का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह व समापन समाजसेवी अमित कुमार पटेल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन

आयोजक सुरेश पटेल ,

अंपायर मकसूद आलम,अजय पटेल ,सीतला यादव रहे।

कॉमेंटेटर आनंद मिश्र,धनञ्जय सिंह ,शोभनाथ सिंह ,मास्टर देवनाथ ने की। स्कोरर अजय सेठ रहे।

इस दौरान हजारों की संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी

Similar News