तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी में सीएमई तथा सीबीनेट लैब का उद्घाटन

Update: 2020-01-21 14:04 GMT

मुरादाबाद। तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी में टीबी उन्मूलन पर निरंतर चिकित्सा शिक्षा (सीएमई ) तथा सीबीनेट लैब का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।

सर्व प्रथम स्वागत सत्र में डॉक्टर शायामोली दत्ता प्रिंसिपल टीएमएमसी, डॉ अजय पंत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक , एम एस एस टीएमएमसी, डॉ एस के जैन बाइस प्रिंसिपल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद डॉक्टर एम सी गर्ग , डॉ मजहर मकसूद नोडल ऑफिसर नेशनल टीबी उन्मूलन कार्यक्रम , श्री विपिन जैन डायरेक्टर टीएमएमसी, डॉक्टर जी रामाकृष्णन एचओडी पलमोनरी मेडिसिन का पुष्पपुंज( बुके) देकर स्वागत किया गया।

इस अपसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद डॉ एम सी गर्ग ने कहा कि सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है इसके लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं सभी मरीजों की जांच और उसका उपचार सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है तथा सरकारी इलाज या प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराने पर प्रत्येक रोगी को 500 रूपये प्रति माह पोषाहार हेतु प्रदान किए जा रहे हैं।

डॉ अजय पंत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक , एम एस एस टीएमएमसी ने कहा कि तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय टीबी उन्मूलन हेतु सरकार के साथ हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है ।

टीबी एवं चेस्ट विभाग में सीबीनेट लैब का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद डॉ एम सी गर्ग तथा पिंसिपल अजय पंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ताकि मरीजों को कंप्यूटराइज मशीन द्वारा टीबी का की जांच 2 घंटे में उपलब्ध कराई जा सके ताकि रोगी को तत्काल उपचार प्रदान किया जा सके।

सीएमई में तीन सत्र आयोजित किये गये जिसमें चैयर परसन डॉ उमर फारूख, डॉ रेहाना नजम, डॉ सीमा अवस्थी, डॉ अजय कुमार डॉ एन के सिंह रहे।

न्यू लैक्चर हॉल में आयोजित सीएमई में डॉ साधना सिंह ने एपिडेमियोलॉजी ऑफ ट्यूबरक्लोसिस, डॉ रश्मि चौहान ने पैथोलॉजी ऑफ ट्यूबरक्लोसिस, डॉक्टर प्रितपाल सिंह मतरेजा ने एंटीटयूबरकूलर ड्रग , डॉ राजू रस्तोगी न रेडियोलॉजीकल मैनिफैसटेशन ऑफ पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस, डॉ श्वेता आर शर्मा ने लैबोरेट्री डायग्नोसिस ऑफ़ ट्यूबरक्लोसिस , डॉ मजहर आलम ने पलमोनरी ट्यूबरक्लोसिस , डॉक्टर कंचन रानी ने डायग्नोस्टिक डिलेममा इन जेनिटल टयूबरक्लोसिस, डॉ पोनजी गुप्ता ने क्लीनिकल मैनिफैसटेशन ऑफ ट्यूबरक्लोसिस, डॉ प्रिया सुमन रस्तोगी ने ओकूलर मैनिफैसटेशन ऑफ ट्यूबरक्लोसिस, डॉ दिलीप मीणा ने मैनिफैसटेशन ऑफ डायग्नोसिस ऑफ़ कुटेनिअस ट्यूबरक्लोसिस , डॉ अमित मिश्रा ने एब्डोमिनल ट्यूबरक्लोसिस, डॉ आर के पांडे ने सीएनएस ट्यूबरक्लोसिस , डॉक्टर संदीप बिश्नोई ने ओसटियोअर्टिकुलर ट्यूबरक्लोसिस, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ सुखवंत सिंह ने ड्रग्स सनसिटिव एंव एमडीआर ट्यूबरक्लोसिस , जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने टीबी एलिमिनेशन बाई 2025 प्रधानमंत्री विजन आवर मिशन विषय पर अपने विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किए।

डीपीसी डॉ मुहम्मद जावेद, डीपीएमसी मनोज कुमार डीपीटीसी अनुज शर्मा, जगवीर सिंह, पलास सैनी बबलु व शौकीन इस्लाम ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

सभी का आभार नोडल अधिकारी डॉ मजहर मक़सूद ने ज्ञापित किया।.... डॉक्टर मोहम्मद जावेद मुरादाबाद

Similar News