तहसील समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

Update: 2020-01-21 12:09 GMT

बिलारी। मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 93 समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे। जिसमें कुछ शिकायतों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गई ।

मंगलवार की सवेरे डीएम व एसएसपी तहसील समाधान दिवस में पहुंचे। उससे पहले सभी विभागों के अधिकारी वहां पर मौजूद थे। तहसील समाधान दिवस में कुल 93 शिकायतें पहुंची। मुख्य शिकायत कुंदरकी निवासी शिव औतार शर्मा ने की जहां पीडब्ल्यूडी और उनकी भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में की गई शिकायत पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलवाकर मौके पर पैमाइश करने के निर्देश दिए ताकि भूमि का निर्धारण हो सके कि कितनी भूमि किसकी है। इसके अलावा तहसील समाधान दिवस में एक शिकायत पर एसएसपी ने बिलारी कोतवाली प्रभारी को आड़े हाथों ले लिया। जिसमें शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसकी शिकायत को सुना ही नहीं गया। मगर जब कोतवाली प्रभारी ने अपना पक्ष रखते हुए एसएसपी को बताया तब उन्होंने कहा कि थाने में आने वाली शिकायतों के रजिस्टर को मेंटेन किया जाए ताकि शिकायतों के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा अनेकों विभागों की समस्याएं तहसील समाधान दिवस में पहुंची। जिसके निस्तारण के लिए तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।डीएम राजेश कुमार ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समाधान दिवस के बाद प्राप्त कर लें और तुरंत उस पर नियमानुसार कार्यवाही करें ।इसके अलावा अवैध कब्जे ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर आई शिकायतों के बारे में टीम बनाकर जांच करने को कहा। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार प्रभा सिंह, एसडीओ विश्वजीत सिंह ,डीपीआरओ राजेश कुमार आदि सहित अनेकों अधिकारी तहसील समाधान दिवस में मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News