बिलारी ।तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का उपयोग देश व समाज में सुरक्षित एवं सकारात्मक होना चाहिए। जिसमें सभी का सम्मान, पहचान व जवाबदेही जरूरी है। हमेशा सकारात्मक हो और नकारात्मक टिप्पणियों के विरुद्ध खुलापन रखें तथा प्रत्येक टिप्पणी का उत्तर देना जरूरी नहीं होता।
मंगलवार को सोशल मीडिया के उपयोग के विषय में बताते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि प्रसांगिक नियमों और विनियोग का अनुपालन करें। बौद्धिक संपदा अधिकारों दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन ना करें ।निजता बहुत जरूरी है इसलिए अन्य व्यक्तियों के बारे में निजी जानकारी साझा ना करें। अपनी यूजर आईडी पासवर्ड सुरक्षा की दृष्टि से किसी को ना बताएं ।सोशल मीडिया के अंतर्गत किसी भी दुर्भावनापूर्ण साइबर हमले तथा साइबर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में सोशल मीडिया एजेंसी को सूचित करें और किसी भी कानूनी दुष्परिणाम से बचने के लिए अभीलिखित रूप से रखें। इस अवसर पर मुख्य रूप से आबिद हुसैन, शंकरलाल ,मुनेश पाल सिंह, मनोज सागर ,प्रदीप कुमार, अजीत कुमार ,नाजिम, रिजवान हुसैन, इकबाल हुसैन, रोहित राघव ,सुमेर मलिक, सुशांत कुमार, अंकित कुमार, अंकुल कुमार ,कुमारी रचना, कुमारी रजनी ,कुसुमलता, बंदना कुमारी ,खुशबू गोस्वामी, सीता कश्यप ,नीतू कुमारी ,काजल गोस्वामी, आदि सहित अन्य मौजूद रहे ।
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद