खबर यूपी के चन्दौली जनपद से है जहाँ मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 50 हजार के इनामी अपराधी को पिस्टल व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आप को बतादे की मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि भुसामण्डी कटेसर के पास एक शातिर किस्म का अपराधी वहा मैजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है इस सूचना पे मुग़लसराय कोतवाल शिवानन्द मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक, संजय सिंह,विपिन,मनोज तिवारी,सतेंद्र विक्रम,कांस्टेबल, प्रहलाद,पहुचे तभी वहा पहले से खड़े मुखबिर द्वारा निशान देही पर पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर धरदबोचा पुलिस द्वारा तलासी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये मोटरसाइकिल मैं बहुत पहले चोरी किया था जिससे मैं घटना करता हु। फिलहाल पुलिस अन्य तथ्यों के बारे में गहनता से जांच कर रही कि यह अपराधी और किस किस अपराध में वांछित है और कही अन्यंत्र अपराध का रिकॉर्ड तो नही कोतवाली पुलिस अगली कार्यवाही में जुटी। वही एएसपी चन्दौली प्रेमचंद ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य पे मुग़लसराय पुलिस टीम को बधाई दिया
रन्धा सिंह चन्दौली