शकूरबस्ती से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. एस.सी. वत्स ने दाखिल किया नामांकन, बोले - दिल्ली का मेगा सिटी के रूप में करेंगे विकास
नई दिल्ली। 21 जनवरी 2020
शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक डॉ. एस.सी. वत्स ने आज कंझावला एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र वासी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. वत्स ने कहा कि उनका लक्ष्य शकूरबस्ती सहित पूरे दिल्ली को मेगा सिटी के रूप में विकसित करना है। नामांकन से पहले डॉ. वत्स ने पश्चिम विहार स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में जाकर भगवान का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
डॉ. वत्स ने डी-22 पुष्पांजलि स्थित अपने कार्यालय पर जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम दिल्ली को मेगा सिटी के रूप में विकसित करना चाहते हैं, क्योकि यह देश का चेहरा है, दिल्ली से ही देश की पहचान है। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में विकास की गंगा बहाई है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी का विजन है कि देश को विकास के उच्चतम पैमाने पर स्थापित करें, हम सबको उनके सपने को साकार करने के लिए आगे आना होगा।
श्री वत्स ने कहा हमे सदैव शकूर बस्ती के लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा, जब भी जनता ने हमे मौका दिया है हमने शिक्षा, स्वास्थ और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर काम किया। हमें विश्वास है कि जनता हमें फिर मौका देगी और हम शकूर बस्ती में विकास की एक नई इबारत लिखेंगे।कार्यालय पर मौजूद भारी संख्या में युवाओं ने डॉ.वत्स के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।