अखिलेश यादव सीएए पढ़े बिना ही विरोध कर रहे. उन्होंने कहा कि पहले पढ़ा करें, फिर बोला करे अखिलेश
लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. शाह ने अपने संबोधन में कहा कि अखिलेश यादव सीएए पढ़े बिना ही विरोध कर रहे. उन्होंने कहा कि पहले पढ़ा करें, फिर बोला करे अखिलेश. अमित शाह ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जिसको विरोध करना है करे लेकिन सीएए किसी भी कीमत में वापस नहीं होगा.
लखनऊ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जिसे जितना विरोध करना है करे, लेकिन सीएए (CAA) वापस नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं कहां नागरिकता संशोधन कानून में किसी की नागरिकता लेने की बात लिखी है. सिर्फ वोटबैंक की सियासत के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि सीएए पर विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार और भ्रम फैला रही हैं, इसीलिए बीजेपी जन जागरण अभियान चला रही है, जो देश को तोड़ने वालों के खिलाफ जन जागृति का अभियान है.
नरेन्द्र मोदी जी सीएए लेकर आए हैं. कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी इस बिल के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं. इस बिल को लोकसभा में मैंने पेश किया है. मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूं कि आप इस बिल पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर लो. ये अगर किसी भी व्यक्ति की नागरिकता ले सकता है, तो उसे साबित करके दिखाओ. देश में सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, दंगे कराए जा रहे हैं. सीएए में कहीं पर भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है.