छुट्टा एवं आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने 70 पशुओं को बिना चारा एवं पानी बाड़े में बंद किया
वाराणसी/चोलापुर
छुट्टा एवं आवारा पशुओं से आजिज आकर किसानों ने चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव के बगीचे में दो दिन से करीब 70 छुट्टा एवं आवारा पशुओं को एकत्रित कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन से पशुओं को बिना चारा एव पानी के बिना रखा गया हैं। जहाँ आज सुबह किसानों में राजा मौर्या, सूबेदार,गणेश पाठक,उमा मौर्या, उमाशंकर सिंह,मुन्ना सिंह समेत करीब दर्जनों किसानों ने बताया कि मेहनत कर तैयार की गयी फसलों को छुट्टा पशु नुकसान पहुंचा रहे है। प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इन्हें कहीं शिफ्ट किया जाए।वही ग्राम प्रधान सजंय यादव ने बताया कि हमने इसकी सूचना बीडीओ,एवं सेकेट्री को दे दिया हैं।
रिपोर्टर:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर