डीएम से मिले व्यापारी, कहा-उत्पीड़न करने वालों पर हो कार्रवाई

Update: 2020-01-20 11:15 GMT

संतकबीरनगर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन जिला अध्यक्ष श्रवण अग्रहरी व जिला महामंत्री विनी चड्ढा के नेतृत्व में जिलाधिकारी संत कबीर नगर श्री रवीश गुप्ता जी से मिला तथा उन्हें जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पूरे जिले भर में व्यापारियों से डरा धमका कर,उत्पीड़न करके व पुलिस आदि का भय दिखाकर जबरन व गलत तरीके से सीपी टैक्स वसूले जाने के बारे में अवगत कराया तथा यह भी बताया कि पिछले कई महीनों से जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने का प्रयास किया गया वे टेलीफोन से वार्ता करके प्रयास किया गया की इस संदर्भ में जिला पंचायत विभिन्न कस्बों में सी पी टैक्स के लिए शिविर लगाकर व्यापारियों को जागरूक करें तथा नियमानुसार ही टैक्स ले,मगर इनकी मनमानी जारी है,इसके अलावा फ़ूड विभाग द्वारा भी उस तरह के शिविर लगाकर व्यापारियों को जागरूक करके उनके लाइसेंस बनाए जाएं।*

*जिलाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में हरी लाल गुप्ता विकास गुप्ता,युवा व्यापर मंडल के प्रदेश संगठनमंत्री सूर्यभान सिंह, नंदौर के अध्यक्ष गोविंद बरनवाल महामंत्री सुरेंद्र त्रिपाठी,मगहर के अध्यक्ष विजय कांदु,सुजीत गुप्ता, बघौली के अध्यक्ष राय साहब ,प्रह्लाद जी,महुली से ओमकार मद्धेशिया,दीपक लाल वर्मा,छबूलाल जैसवाल,धनघटा के अध्यक्ष उदयराज जी,गोविंदगंज के अध्यक्ष, समेत अन्य कस्बों की कमेटियों के अध्यक्ष,विभिन्न पदाधिकारी व भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।

Similar News