तीन लाख के गहने 30 हजार नगद के साथ महिला हुई फरार

Update: 2020-01-19 14:45 GMT

मुकदमा दर्ज कराने हेतु दर-दर भटक रहे पीड़ित

घटना के 2 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

मिर्ज़ापुर

पड़री स्थानीय थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत छटहां गांव में शुक्रवार की भोर में एक महिला अपने घर से अपने पति व सास को कमरे में बंद कर 30 हजार नगर व लगभग तीन लाख के जेवरात के साथ फरार हो गई। सुबह घटना की जानकारी पड़ोसियों को होते ही धीरे-धीरे गांव में मामले को लेकर हड़कंप मच गया। बताया गया कि स्थानीय थाना के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत छटहां गांव निवासी सुमित कुमार सोनी की पत्नी प्रिया सोनी उम्र 19 वर्ष ने शुक्रवार की भोर अपने पति सुमित कुमार व अपनी सास को कमरे में बंद कर घर में रखें 30 हजार नगद व लगभग 3 लाख के जेवरात को लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ फरार हो गई। घटना के बाद से पीड़ित परिजन महिला व उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश किए। जब दोनों का कहीं पता नहीं चला तो स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए 3 दिन से जा रहे हैं। फिर भी पीड़ित की माने तो स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। वहीं पुलिस मामले को दूसरा मोड़ देना चाहती है। स्थानीय पुलिस की गतिविधि से आजिज होकर पीड़ित मामले के संदर्भ में सोमवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाएगा। इस संदर्भ में पड़री थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हुआ है। मामले की छानबीन की जाएगी।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट




 


Similar News