तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलटी, जिसके चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौके पर मौत
चन्दौली
खबर यूपी के चंदौली जनपद से है, तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से एक ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आप को बतादे की ये मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गाँव का है जहाँ आज सुबह ट्रैक्टर को ओवर टेक करने चक्कर मे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गयी। जिसकी चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों की दी घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। पुलिस द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों ने नहीं माना। पीड़ित परिवार को सरकारी आवास, जमीन का पट्टा देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया तब जाकर आवागमन शुरू किया जा सका।
रन्धा सिंह चन्दौली