चुलबुल सिंह की स्मृति में सीएए व एनआरसी के समर्थन में शाल व कंबल वितरण समारोह का आयोजन

Update: 2020-01-17 12:59 GMT

वाराणसी

सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के नेवादा गांव में पूर्व भाजपा एमएलसी स्व.उदयनाथ उर्फ चुलबुल सिंह की स्मृति में सीएए व एनआरसी के समर्थन में शाल व कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में पूर्व एमएलसी स्व.चुलबुल सिंह के पुत्र एवं भाजपा के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने 501 गरीबों को कंबल व शाल वितरित किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि अपने पिताजी की कर्मस्थली से गरीबों को कंबल व शाल वितरित करके मुझे काफी प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। कंबल वितरण समारोह के दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए एवं एनआरसी संशोधन बिल लागू करके पाकिस्तान, अफगानिस्तान,बांग्लादेश से आये हुए शरणार्थियों को नागरिकता देकर देश में एक मिसाल कायम किया है।जिसे हिंदुस्तान के लोग कभी भी भुला नहीं सकते है।उन्होंने अपरोक्ष रूप से कांग्रेस पर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को गुमराह करके देश में हिंसा फैलवा कर वोट बटोरने की राजनीति कर रही है। लेकिन कांग्रेस की यह दाव फिर उसके लिए खतरनाक साबित होगी। विधायक ने कहा कि हिंदुस्तान के जो देशभक्त मुसलमान हैं वह सीएए और एनआरसी कानून के पक्ष में खड़े होकर मुट्ठी भर दंगाइयों को खुद जवाब दे रहे हैं। देशभक्त मुसलमान किसी भी पार्टी के बहकावे में अब आने वाले नहीं हैं।

समारोह में गगन सिंह,धर्मेंद्र सिंह,दया शंकर दुबे,राकेश सिंह जानी,सुरेंद्र सिंह के साथ भारी संख्या में पुरुष एवं महिला उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-विनोद कुमार सिंह वाराणसी

Similar News