सन्तकबीरनगर में स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति में दो दिवसीय राज्यस्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण जय चौबे ने किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। खलीलाबाद के सूर्या इंटर नेशनल एकेडमी में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश से गजियाबाद, बरेली, बनारस, मेरठ , गोरखपुर सहित कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। बालीबाल प्रतियोगिता में शामिल टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रूक-रूक कर हो रही बारिश के बीच खेल का आनन्द लिया। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने किया ।शुरुवात के दौरान सभी लोगों ने स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए इस प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में पहला मुकाबला बनारस यूपीपी गोरखपुर के बीच खेला जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सभी अतिथियों को मोमेंटो माला पहनाकर स्वागत किया गया।